इटावा : देश के सबसे बड़े राजनैतिक कुनबे में सुलह के संकेत, चाचा शिवपाल ने पत्र लिख भतीजे का जताया आभार

इटावा )। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सियासी परिवार में लंबे अरसे से चली आ रही चाचा भतीजे की लड़ाई में अब नया मोड़ आता हुआ दिखाई पड़ रहा है। समाजवादी पार्टी से बगावत कर अलग राजनैतिक दल बना चुके शिवपाल सिंह यादव की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की याचिका वापस लेने से चाचा भतीजे के सम्बंध अब मधुर होने के संकेत मिले है। शिवपाल सिंह ने पत्र लिखकर अपने भतीजे व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद दिया है। साथ ही भविष्य में सकारात्मक राजनीति के संकेत भी दिए है। शिवपाल यादव के इस पत्र से शिवपाल और अखिलेश समर्थकों में खुशी का माहौल है। 










शिवपाल समर्थक बब्लू यादव ने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े राजनैतिक परिवार में लंबे अरसे के बाद से उन्हें चाचा और भतीजे के बीच सुलह की उम्मीद दिखाई दे रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने पर समाजवादी पार्टी ने चाचा शिवपाल की विधानसभा सदस्यता की याचिका को वापस लेकर चाचा के प्रति झुकाव दिखाया है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में चाचा शिवपाल ने भी पत्र लिखकर अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया है और आगे अखिलेश यादव के नेतृत्व में सकारात्मक राजनीति का पुनर्जन्म होने के संकेत दिए है। इस वजह से उन्हें अब इस राजनैतिक परिवार में दुबारा सुलह और एकता की उम्मीद दिखाई दे रही है। 






उन्होंने बताया कि इस मामूली सी लड़ाई का कई लोगो ने लाभ उठाते हुए समाजवादी पार्टी और समाज का बहुत बड़ा नुकसान करवाया है। उन्होंने बताया कि आगे इस परिवार के एक होने से समाज और प्रदेश की जनता का हित होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि दोनो लोग समाज के चेहते और कद्दावर नेता है। दोनो लोग समाज मे दबे और कमजोर लोगो की लड़ाई लड़ने में माहिर है। दोनो नेताओ के नेतृत्व में समाज मे नई राजनैतिक सोच का आगाज होने वाला है। 


The post इटावा : देश के सबसे बड़े राजनैतिक कुनबे में सुलह के संकेत, चाचा शिवपाल ने पत्र लिख भतीजे का जताया आभार appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Comments

Popular posts from this blog

एकतरफ़ा प्यार के पागल सरफिरे ने युवती के पिता को चापड़ से काटकर उतारा मौत के घाट-देखे VIDEO

सैफ के पापा से शादी की शर्मिला टैगोर ने रखी थी ये अजब शर्त, जानकर हो जाएंगे मस्त

बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में 37339 शिक्षामित्रों की भर्ती पर रोक लगाई