एकतरफ़ा प्यार के पागल सरफिरे ने युवती के पिता को चापड़ से काटकर उतारा मौत के घाट-देखे VIDEO

- महज़ तीन घंटे में पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
- देर रात दिया गया इस नृशंस हत्या को अंजाम
- डॉग स्क्वाड की सहायता से पकड़ा गया कातिल
- एकतरफ़ा प्रेम में गयी कारोबारी की जान
सचिन त्रिपाठी
कानपुर । शहर के बाबुपुरवा थाना अंतर्गत छत पर सो रहे युवक की चापड़ से कई वार कर हत्या कर दी गई । सुबह जब बेटा छत पर पहुँचा तो चीख पुकार मच गई । मामले की जानकारी पर पहुँची फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड के खोजी कुत्ते ने कुछ ही मिनट में पुलिस को हत्यारे तक पहुंचा दिया ।
मुंशी पुरवा के रहने वाले 45 साल के अशरफ स्क्रैप का काम करते थे, 8 साल पहले अशरफ की पत्नी शबनम की मौत हो गयी थी। अशरफ के परिवार में बेटी मुस्कान व उनका बेटा इरफान है। बेटा इरफ़ान के मुताबिक रोज की तरह सोमवार रात को खाना खाने के बाद वह छत पर सो गए थे । सुबह जब वह उन्हें बुलाने पहुंचा तो अपने पिता को खून से लथपथ देख इरफान के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।
बाबूपुरवा क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि खोजी कुत्ता सूँघते हुए जब पड़ोस में रहने वाले फहीम नाम के युवक के घर पहुंचा तो पुलिस ने शक के आधार पर उसको हिरासत में लिया । कड़ी पूछताछ में उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया व आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि आरोपी मृतक की बेटी से एकतरफ़ा प्रेम करता था ।
The post एकतरफ़ा प्यार के पागल सरफिरे ने युवती के पिता को चापड़ से काटकर उतारा मौत के घाट-देखे VIDEO appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.
Comments
Post a Comment