बरेली भ्रम में दिखे व्यापारी कहीं खुली तो कहीं बंद दुकान





इमरान खान
बरेली। लॉकडाउन में जिला प्रशासन ने राहत देने के लिए  बाजार खोलने के लिए नया रोस्टर तो लागू कर दिया गया मगर आज दक्षिण पूर्व दिशा की दुकानें खुलनी थी लेकिन दिशा भ्रम में बहके उत्तर पश्चिम दिशा के व्यापारियों ने अपनी -अपनी  दुकानें खोल ली वहीं पुलिस ने उन दुकानों को बंद करा दिया। इस दौरान कई व्यापारी अपनी दुकानों के आगे खड़े होकर एक दूसरे से बतियाते रहे इस  दौरान सड़क पर गुजर रहे राहगीरों ने यह मंजर देखा जो भी वही भी वही जम गए। वही इससे पहले आठ जून से लागू हुई नई व्यवस्था में डीएम नितीश कुुमार ने अलग-अलग दिनों में दिशा के आधार पर दुकानों को खोलने का रोस्टर जारी किया है। नए रोस्टर में बाजार सुबह नौ से रात नौ के बजाय सुबह नौ से रात 8:30 बजे तक खुलेगा।





रात में नौ से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू का कड़ाई से अनुपालन होगा। इस बीच आठ जून से लागू होने वाले नए रोस्टर के तहत किसी भी बाजार में एक दिन में एक ओर की दुकानें ही खुलेंगी। *खुले होटल व ढाबे*वही प्रशासन की ओर से आज से होटल व ढाबे खोलने की अनुमति मिल गई है इस दौरान आज होटल व ढाबे खोले गए उनकी साफ सफाई की गई वही खबर लिखे जाने तक किसी भी होटल में कोई भी यात्री ठहरने नहीं पहुंच पाया था।





 *बटलर प्लाजा में दिखा सोशल डिस्टेंस* वही दिशा के अनुसार दुकान खोलने का बटलर प्लाजा में भी साफ दिखाई दिया वही इससे पहले दिन के हिसाब से दुकान खोलने पर यहां पर लोगों की काफी भीड़ जुट जाती थी लेकिन रोस्टर चेंज होने पर लोगों की भीड़ कम देखी गई


The post बरेली भ्रम में दिखे व्यापारी कहीं खुली तो कहीं बंद दुकान appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Comments

Popular posts from this blog

एकतरफ़ा प्यार के पागल सरफिरे ने युवती के पिता को चापड़ से काटकर उतारा मौत के घाट-देखे VIDEO

सैफ के पापा से शादी की शर्मिला टैगोर ने रखी थी ये अजब शर्त, जानकर हो जाएंगे मस्त

बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में 37339 शिक्षामित्रों की भर्ती पर रोक लगाई