एक दिन के बच्चे को पिला दी चाय, डॉक्टर इस जद्दोजहद से धड़कन वापस लाए





खबर राजस्थान के कोटा जिले से है। यहां के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक दिन के शिशु के फेफड़ों में संक्रमण हो गया और वह मृतप्राय हो गया, लेकिन चिकित्सकों ने समय पर उपचार देकर उसकी सांसें लौटा दी। बाद में उसे झालावाड़ रैफर कर दिया। जहां उसकी हालत अब ठीक बताई जाती है।





जानकारी के अनुसार मोड़क स्टेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 5 जनवरी को एक महिला ने शिशु को जन्म दिया था। जन्म के एक दिन बाद शिशु को उसकी दादी ने चाय पिला दी। आधे घण्टे बाद ही नवजात शिशु का शरीर ठंडा पडऩे लग गया और हाथ-पैर की अंगुलियां व होंठ नीले पड़ गए।





परिजन नवजात को लेकर ड्यूटी चिकित्सक के पास पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात डॉ रमेश कागरवाल ने बताया कि चाय के कारण नवजात के फेफड़े में संक्रमण हो गया था व शरीर काला पडऩे लग गया था। नवजात को आधे घण्टे तक सीपीआर व आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं दी गई।





डॉ तुलसीराम, एएनएम कृष्णम्मा, मेलनर्स ललित और अजय ने अथक प्रयास कर नवजात की सांसें लौटाई। बाद में नवजात को झालावाड़ रैफर किया गया जहाँ नवजात स्वस्थ व सुरक्षित है।


The post एक दिन के बच्चे को पिला दी चाय, डॉक्टर इस जद्दोजहद से धड़कन वापस लाए appeared first on Dainik Bhaskar | Uttar Pradesh News, UP Dainikbhaskar.

Comments

Popular posts from this blog

एकतरफ़ा प्यार के पागल सरफिरे ने युवती के पिता को चापड़ से काटकर उतारा मौत के घाट-देखे VIDEO

सैफ के पापा से शादी की शर्मिला टैगोर ने रखी थी ये अजब शर्त, जानकर हो जाएंगे मस्त

बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में 37339 शिक्षामित्रों की भर्ती पर रोक लगाई